उधम सिंह नगर(मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जनपद भ्रमण पर खटीमा पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा पहुंचकर सीएसडी कैन्टीन का फ़ीता काटकर शुभारम्भ किया।
इसके उपरान्त श्री धामी ने 12220.19 लाख की 52 विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एंव शिलान्यास किया जिसमें 11425.43 लाख की 43 योजनाओं का शिलान्यास व 794.76 लाख की 9 योजनाओं का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में नये बस अड्डे के निर्माण का पूरे विधि-विधान से भूमि पूजन भी किया। भूमि पूजन कार्यक्रम मे मण्डलायुक्त श्री सुशील कुमार, डीआईजी निलेश आनन्द भरणे, ज़िलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू, सचिव ज़िला विकास प्राधिकरण हरीश चन्द्र काण्डपाल मौजूद थे।