UK News – माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तराखण्ड की आगामी बोर्ड परीक्षाओं के सफ़ल संचालन हेतु ज़िलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित !
उधम सिंह नगर(मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तराखण्ड की आगामी बोर्ड परीक्षाओं के सफ़ल संचालन हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में ज़िलाधिकारी युगल किशोर पंत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी।
ज़िलाधिकारी ने निर्देश देते हुये कहा पारदर्शी व नक़ल विहिन परीक्षा कराना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिये। उन्होने कहा कि हमारा उद्देश्य नक़ल को रोकना है, परीक्षार्थियों को डराना नही। उन्होने कहा कि चैकिंग के दौरान परीक्षार्थियों को भयभीत न करें।
उन्होने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रो में पेयजल व विद्युत व्यवस्था सुचारू हो एवं संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों विशेष नज़र रखी जाये। उन्होने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा कक्ष में मोबाईल फ़ोन या कोई अन्य इलैक्ट्राॅनिक उपकरण लाना पूर्णतः वर्जित है।
इसमें किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न बरती जाये, यदि किसी स्तर पर लापरवाही प्रकाश में आती है तो सम्बन्धित के खिलाफ़ आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।