UK-News:ज़िलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
उन्होने कहा कि प्रत्येक गर्भवती महिलाओं का शतप्रतिशत रजिस्ट्रेशन किया जाय ताकि उनकी सही से देखभाल हो सकें।
ज़िलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिये कि शतप्रतिशत प्रसव सरकारी अस्पतालों में कराने हेतु आशा कार्यकत्रियों को अपने स्तर सेे निर्देशित करें व मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु के सम्बन्ध में समीक्षा करते हुये रिर्पोट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि गर्भवती महिलाओं को दिये जाने वाले पौष्टिक आहार निर्धारित समय पर दिया जाये, इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाये। उन्होने कहा कि बच्चों को लगने वाले टीेके एवं जांच नियमित रूप से कराई जाये ताकि बच्चे स्वस्थ्य हो। सम्बन्धित अधिकारी अपने कार्यो में सुधार लाये यदि किसी भी अधिकारी/कर्मचारी के स्तर पर कोई लापरवाही सामने आई तो सम्बन्धित के खिलाफ़ आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होने सभी चिकित्साधिक्षकों को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्र में कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु लोगों को जागरूक करते हुये शतप्रतिशत वैक्सीनेशन करना सुनिश्चित करें।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !