UK NEWS- ज़िलाधिकारी की अध्यक्षता में राजकीय प्रथमिक विद्यालय, दानपुर, रूद्रपुर में बहुउदे्दशीय शिविर का आयोजन किया गया।
ज़िलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में राजकीय प्रथमिक विद्यालय, दानपुर, रूद्रपुर में बहुउदे्दशीय शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमे विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से आये फ़रियादियो द्वारा 55 से अधिक शिकायतो/समस्याओं को ज़िलाधिकारी ने गम्भीरता से सुनते हुये अधिकांश समस्याओं का मौक़े पर ही निस्तारण किया व शेष समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियो को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि बहुउदे्दशीय शिविर के समापन के पश्चात आज ही तत्काल अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण कर सम्सयाओं की पूर्ण वस्तुस्थिति से अवगत कराना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि अधिकारी सकारात्मक रूप से समस्याओं का समाधान करें, यदि किसी भी अधिकारी/कर्मचारी के स्तर पर कोई लापरवाही प्रकाश में आयी तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी। ज़िलाधिकारी महोदया ने शिविर में उपस्थित फ़रियादियों से कहा कि यहां पर सभी विभागों द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाये लगाये गये है जिसमें भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं की जानकारी अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा दी जा रही है जिसका सभी लोग लाभ अवश्य उठाये। ज़िलाधिकारी ने बहुउइदे्दशीय शिविर में अधिकारियों की अनुपस्थिति को गम्भीरता से लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिये। शिविर में ज़िलाधिकारी व क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से अर्थिक सहायता हेतु ज़रूरतमन्दों को चेक वितरण व दिव्यांगों को उपकरण भेंट कियें।
संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान ) की रिपोर्ट !