UK-NEWS:ज़िलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में ज़िला टी0बी0 फ़ोरम की बैठक आयोजित हुई।
Udham Singh Nagar-ज़िलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में ज़िला टी0बी0 फ़ोरम की बैठक आयोजित हुई। उन्होने एसीएमओ डा हरेन्द्र मलिक को निर्देश दिये कि स्वास्थ्य विभाग की ब्लाक स्तर की मीटिंग में ग्राम प्रधानो को बुलाये व ग्राम प्रधानो को टीबी रोग आदि बीमारियों के बारे मे बताये जिससे कि जिससे उनके द्वारा गांव के लोगों को भी जागरूक कर सकें।
उन्होने एसीएमओ निर्देश दिये कि आशा व आंगनबाडी के माध्यम से लोगों को जागरूक कराये कि कोई भी बीमारी को छुपाये नही समय से जांच कराये जिससे की बीमारी का पता चल सके और उसका समय से ईलाज करा सके। उन्होने ज़िला विकास अधिकारी व ज़िला पंचायतराज अधिकारी को निर्देश दिये कि स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से अपने स्तर से भी ग्राम प्रधानो को बीमारी से बचाव व ईलाज के बारे में जागरूक करें। उन्होने सीएमओ को निर्देश दिये कि जनपद के एक विकास खण्ड को माॅडल के रूप में चिन्हित करे डोर टू डोर सर्वे कराये जिससे कि बीमारी आदि के बारे सही-सही आकडा पता चल सकें। इस दौरान टीबी रोग से स्वस्थ होकर लोगों को जागरूक कर रहे टीबी चैम्पियन को सम्मानित किया वरिष्ठ ज़िला क्षयरोग अधिकारी/एसीएमओ डा0 हरेन्द्र मलिक ने बताया कि पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय रोग नियन्त्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक टीबी रोगी का जांच व उपचार निःशुल्क किया जाता है। उन्होने बताया कि असहाय व स्वास्थ्य केन्द्र आने में असमर्थ मरीज़ किसी भी प्रकार की जानकारी व बलगम परीक्षण की सुविधा के लिये सम्बन्धित क्षेत्र के टीबी सुपरवाईज़र से सम्पर्क कर सकते है एवं टोल फ्री नम्बर 104 पर काल कर जानकारी ले सकते है।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !