UK NEWS-ज़िला कलेक्टर श्रीमती रंजना राजगुरु की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ज़िला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई

ज़िला कलेक्टर श्रीमती रंजना राजगुरु की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ज़िला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई !
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ज़िले के सभी व्यावसायिक वाहनों में स्पीड गैबनेर लगाने पर रोक लगाने और गैबनेर की गति नहीं रखने वाले वाहन के खिलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए ! उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए पुलिस विभाग/परिवहन विभाग द्वारा निरंतर प्रवर्तन कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि लोडेड वाहनों में बैठने, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने, ओवरलोडिंग, तेज़ गति, रेड लाइट जंपिंग, नशे में वाहन चलाने आदि के नियमों की उपेक्षा करने वाले लोगों के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें ! ज़िला कलेक्टर ने कहा कि रिफ़्लेक्टर टेप लगाना सुनिश्चित करें ! वाणिज्यिक वाहनों एवं अन्य वाहनों में पंजीकरण/फ़िटनेस के समय तथा खनन क्षेत्रों में चीनी मिलों के वाहनों, सरिया, धुलन वाहनों में रिफ़्लेक्टर लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों को चिह्नित कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए सड़क सुरक्षा से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए ! उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दुर्घटनाओं में मृतक/घायलों के परिजनों को दी जाने वाली राहत राशि को गंभीरता से लेते हुए तत्काल देने के निर्देश दिये ! उन्होंने पीडी योगेंद्र शर्मा को पर्यावरण की दृष्टि से साफ़-सफ़ाई और सड़कों के दोनों ओर रोशनी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ! उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सरकारी ज़मीन का अतिक्रमण न करें और उन जगहों पर दोबारा अतिक्रमण न करने पर गंभीरता से ध्यान दें, जहां पूर्व में भी अतिक्रमण हटाया जा चुका है !
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !