UK News- ज़िलाधिकारी की अध्यक्षता में मंगलवार को ज़िला स्तरीय सलाहकार समिति (पीसीपीएनडीटी) की बैठक सम्पन्न हुई। ।
उधम सिंह नगर(मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- ज़िलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में मंगलवार को एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में ज़िला स्तरीय सलाहकार समिति (पीसीपीएनडीटी) की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में ज़िलाधिकारी महोदया ने घटते लिंगानुपात वाले क्षेत्रों में स्थापित अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों के साथ ही संदिग्ध केन्द्रों पर भी छापेमारी करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिये। उन्होंने कहा कि जनपद के किसी भी अल्ट्रासाउण्ड केन्द्र पर लिंग परीक्षण न हो तथा लिंग परीक्षण करने वालों के खिलाफ सख़्ती से कार्यवाही अमल में लायी जाये।
उन्होंने कम लिंगानुपात वाले क्षेत्रों में विशेष छापेमारी अभियान चलाने, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों के माध्यम से गर्भवती महिलाओं की निगरानी कराने के निर्देश दिये। उन्होंने अल्ट्रासाउण्ड सेंटरों द्वारा भरे जाने वाले फार्म एफ़ का भी गहनता से परीक्षण करने हेतु निर्देशित किया।