UK News- सरदार वल्लभ भाई पटेल के 146वीं जयन्ती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में जनपद भर में मनाया गया।

लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के 146वीं जयन्ती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में जनपद भर में मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाईन रूद्रपुर में आयोजित किया गया।

इस दौरान ज़िलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। उन्होने सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर जनपदवासियों को बधाई व शुभकामनायें दी।

उन्होने सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल की राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जिस कारण उनके जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।

उन्होने कहा कि जो भी दायित्व हम सब को मिले है उसका निर्वाहन पूरी ईमानदारी व पूर्ण निष्ठा से हमको करना चाहिए यही राष्ट्र निर्माण में यह हम सबका बहुत बड़ा योगदान होगा। उन्होने कहा कि किताबों का अध्ययन करें देश के प्रति समर्पित महापुरूषों की जीवनी का अध्ययन करें और उनके विचारों को आत्मसात करें।

उन्होने विशेष कर बच्चों से कहा कि मोबाईल, टेबलेट, लैपटाॅप आदि ईलैक्ट्राॅनिक डिवाइसों के बदले किताबों के माध्यम से अधिक अध्ययन करें। इस दौरान पुलिस लाईन से ज़िलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से बालकध्बालिकाओ की दौड़ (रान फाॅर युनिटि), साईकिलिंग रेस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसके पश्चात ज़िलाधिकारी महोदया, ज़िला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों, पीएसी, पुलिस, एसडीआएफ़ होमगार्ड व पीआरडी के जवानों के द्वारा पुलिस लाईन से मार्चपास्ट प्रारम्भ किया गया।

मार्चपास्ट का शहर के विभिन्न मार्गों से होेते हुए वापस पुलिस लाईन में समापन किया गया।

 

 

 

बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: