UK-मण्डलायुक्त श्री अरविन्द सिंह हयांकी द्वारा विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से कुमाऊँ के सभी DM के
मण्डलायुक्त श्री अरविन्द सिंह हयांकी द्वारा विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से कुमाऊँ के सभी ज़िलाधिकारियों के साथ हरेला, कोविड की तीसरी लहर से बचाव हेतु तैयारियां, वैक्सीनेशन, ज़िला योजना, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एव वाहय सहायतित योजनाओं की समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
ज़िलाधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू ने आयुक्त महोदय को अवगत कराया कि हरेला पर्व के अवसर पर वृक्षारोपण हेतु सम्बन्धित विभागों के साथ पूर्व में बैठक कर कार्ययोजना बना ली गयी है। उन्होने बताया कि हरेला पर्व के अवसर पर जनपद में 1 लाख 86 हज़ार वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है। उन्होने बताया कि सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र के अनुसार भविष्य में लाभकारी सिद्ध होने वाले पौधों का चयन कर वृक्षारोपण किया जाये, व मनरेगा के अन्तर्गत एवं सरकारी तालाबों के किनारे वृक्षारोपण किया जाऐगा। ज़िलाधिकारी महोदया ने बताया कि रूद्रपुर में कल्याणी नदी के किनारे नगर निगम द्वारा वृक्षारोपण का कार्य किया जायेगा एवं जनपद के सभी विकास खण्डों में एक स्थानीय नदियों के किनारे मनरेगा के माध्यम से डैम का निर्माण व वृक्षारोपण किया जायेगा। ज़िलाधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू ने आयुक्त महोदय को अवगत कराया है कि ज़िला योजना का कोई अवशेष नही है व राज्य सेक्टर में बची धनराशि दिसम्बर माह तक शत-प्रतिशत व्यय करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये है। उन्होने बताया कि जनपद में कोविड-19 की सम्भावित तीसरी लहर की तैयारियों के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए कहा कि जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सीएसआर के अन्तर्गत ऑक्सीज़न प्लांट का कार्य गतिमान है। उन्होंने कहा कि जनपद में तीसरी लहर से बच्चों को बचाने हेतु पर्याप्त मात्रा में संसाधन पूर्ण कर लिए गए हैं।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !