UK Crime- देहरादून पुलिस ने लूट व हत्या की घटना में शामिल 1 अभियुक्त को गिरफ़्तार किया !

देहरादून(मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- दिनांक: 28-09-2021 की देर रात्रि लेहमन रोड विकासनगर स्थित पैट्रोल पम्प के कर्मियों द्वारा थाना विकासनगर को सूचना दी गयी कि, पैट्रोल पम्प के पास सडक पर एक बाइक सवार युवक पर दो युवकों द्वारा चाकू से हमला कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया है।

उक्त सूचना पर तत्काल थाना विकासनगर से पुलिस बल मौके पर पहुंचा तथा घायल युवक को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक युवक की पहचान यूनुस पुत्र जरीफ निवासी ग्राम तिमली थाना सहसपुर देहरादून उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई। घटना के सम्बन्ध में मृतक के भाई युसुफ पुत्र जरीफ निवासी ग्राम तिमली थाना सहसपुर द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना विकासनगर पर अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध मु0अ0सं0: 426/21 धारा: 302 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। चार अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर पैट्रोल पम्प के कर्मचारियो से घटना के सम्बन्ध में आवश्यक पूछताछ की गयी तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। सीसीटीवी से प्राप्त संदिग्ध हुलिये के सम्बन्ध में मुखबिरों से जानकारी करने पर घटना में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दो अभियुक्तों साहिर पुत्र मुनसफ निवासी बणत थाना आदर्श मण्डी जिला शामली तथा सागर उर्फ लक्की राणा पुत्र गब्बर सिंह निवासी उपरोक्त का संलिप्त होना प्रकाश में आया। इस पर अभियुक्तों की धरपकड हेतु पुलिस टीम द्वारा सभी सम्भावित स्थानों पर दबिश देते हुए जनपद से बाहर जाने वाले रास्तों पर सघन चैकिंग अभियान प्रारम्भ किया गया। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घटना में संलिप्त एक अभियुक्त साहिर पुत्र मुनसफ निवासी बणत थाना आदर्श मण्डी जिला शामली को हरबर्टपुर, सहारनपुर रोड से गिरफ्तार किया गया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से मृतक युनुस का लूटा हुआ मोबाइल फोन तथा लूट के 2600 रूपये बरामद किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: