Udham singh nagar:नगर पालिका जसपुर में महिलाओं का हंगामा स्थान
स्क्रिप्ट स्लोगन :- नगर पालिका जसपुर में महिलाओं का हंगामा
स्थान:- जसपुर
रिपोर्टर:- बिट्टू अन्सारी
एंकर:- जसपुर नगर पालिका में लंबे समय से चल रही परेशान महिलाओं ने प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा न मिलने से नाराज होकर ईओ का घेराव किया और अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन भी दिया लेकिन ईओ ने अपनी कुर्सी छोड़कर महिलाओं के बीच से भागने की कोशिश की लेकिन महिलाओं ने ईओ का भागना नाकाम कर दिया जिससे काफी हंगामा रहा महिलाओं का आरोप है की 3 साल से लगातार चक्कर काटने के बाद भी हमें हमारे मकान का पैसा नहीं मिल पा रहा है वह नगर पालिका द्वारा हमारे मकान तोड़े जा रहे हैं एक किस्त से मिलने के बाद हमसे कहा जा रहा है कि रजिस्ट्री लेकर आओ कभी कोई कागज लेकर आओ इसी तरह ताला मटोली की जा रही है ज्ञापन की एक कॉपी उप जिलाधिकारी महोदय जसपुर को भी दी गई है लेकिन उप जिलाधिकारी महोदय द्वारा साफ तौर पर कह दिया गया की ईओ नगर पालिका जसपुर हमारे अधीनस्थ नहीं आते और इस तरह कह कर उप जिलाधिकारी महोदय द्वारा अपना पीछा छुड़ा लिया गया देखना यह है की सब कुछ उप जिलाधिकारी महोदय के अधीनस्थ होने के बावजूद भी पीड़ित महिलाओं की कोई भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है महिलाएं दर-दर की ठोकरे खाने को तैयार है उधर ई ओ द्वारा यह कह दिया गया कि दोबारा सर्वे किया जा रहा है जो व्यक्ति पात्र होंगे उन्ही को प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा मिलेगा लेकिन यह भी देखना होगा कि जिन व्यक्तियों को ₹20000 की किस्त मिल चुकी है क्या उनसे वह रकम वापस ली जाएगी या उन्हें कोई और किसी तरह की सहायता दी जाएगी
बाइट :- फिरोज जहां( पीड़िता)
वाइट:- सायरा बेगम( पीड़िता)
बाइट:- फईम खा (ईओ नगर पालिका जसपुर)