Udham singh nagar-एलबीएस छात्र संघ चुनाव।
स्लग- एलबीएस छात्र संघ चुनाव।
लोकेशन- लालकुआं।
रिपोर्टर- बिट्टू अंसारी
फीड- मेल पर।
एंकर- लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ में छात्रसंघ चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं इसको लेकर महाविद्यालय प्रबंधन अलर्ट हो गया है और सुरक्षा की दृष्टि से तैयारियों में जुट गया है। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डक्टर जे के गौतम ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए स्थानीय प्रशासन और पुलिस के साथ वार्ता का दौर जारी है इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे की भी पूरी तरह से व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि चुनावों की तिथियां मुख्यालय स्तर से ही जारी होगी उम्मीद जताई जा रही है कि सितंबर माह के पहले या दूसरे सप्ताह में चुनाव हो जाएंगे। इधर चुनाव लड़ रहे तमाम प्रत्याशियों ने भी कन्विंसिंग चालू कर दी है और तमाम दावों और वादों के बीच जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं। चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की मानें तो यदि वह जीते तो महाविद्यालय से जुड़ी तमाम समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण कराएंगे।