उड़ गए पुलिस के होश जब अधिकारियों ने कही यह बात
सासनी। नववर्ष के दौरान मंगलायतन से चोरी हुई एटीएम मशीन तो अलीगढ जिले में एक नाले में पडी मिल गई मगर उसमें रखा रूपया गायब हो गया। जिसकी जानकारी एसआईपीएल और एटीएम इंचार्ज पुलिस को नहीं बता पा रहे है। इससे पुलिस के सामने इस गुत्थी को सुलझाने की एक नई समस्या खडी हो गई है।