सुभलेश यादव का योगी पर हमला
बरेली में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुभलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला कहा कि प्रदेश की योगी सरकार गरीबों की तरफ से आँख मूंदे हुए है प्रदेश में भीषण ठंड होने के बावजूद भी गरीबो के लिए ठंड से बचाव की कोई ठोस कार्ययोजना नही बनाई है।स्कूलों में अभी तक स्वेटर नही बटे हैं जिससे बच्चों को कड़कड़ाती ठंड में बिना गर्म कपड़ों के स्कूल जाने को मजबूर होना पड़ रहा है।पूरे प्रदेश में कहीं भी न तो कम्बल वितरण हो रहा है और न ही अलाव की व्यवस्था सरकार की ओर से कराई जा रही है।रैन बसेरों की स्थिति बद से बदतर है।वहां गरीबों के लिये गर्म बिस्तर व कपड़ो का कोई इंतजाम नहीं है।ठंड से बचाव के लिये सरकार के पास कोरी लफ्फाजी के सिवा कुछ नहीं है।उन्होंने एस डी एम से बात कर अभी तक कोई सरकारी सुविधा न मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई।उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि मृतक दलित युवक दयाशंकर के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआबजा,आवास ,उसकी विधवा को विधवा पेंशन,बच्चों की शिक्षा की समुचित व्यवस्था कराई जाए।साथ ही इतनी गरीबी होने के बाबजूद भी मृतक दयाशंकर का नाम वी पी एल सूची में न होने पर ग्राम पंचायत अधिकारी व प्रधान के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।साथ ही साथ गांव की वी पी एल सूची निरस्त कर नई सूची बनबाई जाए।ग्रामीणों ने भी सरकार के प्रति नाराज़गी दिखाई , परिवार को सांत्वना देने वालों में समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव ठाकुर प्रमोद बिष्ट, जिला सचिव प्रमोद यादव एडवोकेट जिला प्रवक्ता हैदर अली बिथरी विधानसभा अध्यक्ष शिवचरण कश्यप कोषाध्यक्ष गुरुप्रसाद काले युवजन सभा के जिलाध्यक्ष वैभव गंगवार, मयंक शुक्ला मोंटी गौरव अरुण यादव हेमंत जोगिंदर पटेल यासीन आदि प्रमुख थे