दो गज दूरी व मास्क है अभी जरूरी :- एकता जायसवाल
बहराइच। कोरोना महामारी अब और विकराल रूप लेती जा रही है।जिससे देश के कई बड़े शहरों में रात्रि लॉकडाउन लग चुका है और उ०प्र०सरकार ने भी कोरोना महामारी को देखते हुये सभी जनपदों के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रो में मास्क चेकिंग हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा है।
इसी को ध्यान में रखते हुए महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष एकता जा यसवाल जो कि लॉकडाउन के समय में भी स्वनिर्मित निशुल्क मास्क लगभग बारह हजार का वितरण कर चुकी हैं।जिससे उन्हें लोगों ने उनको मास्क क्वीन का खिताब भी दिया था।आज पुनः विपरीत स्थितियों को देखकर उन्होंने जागरूकता अभियान की शुरूवात की है।इस जागरूकता अभियान में वह रास्ते पर चल रहे राहगीरों को, बाइक सवारों को,ऑटो चालकों को व ठेले वालों को आगे आने वाली स्थिति के बारे में जागरूक किया तथा जिन्होंने मास्क नहीं लगाया था उनको निशुल्क मास्क वितरित किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार को डिगिहा चौराहा से हुई और समाप्ति अस्पताल चौराहा पर हुई। कार्यक्रम में उनके साथ विपिन यज्ञसैनी, कन्हैया सोनी,मंजू निगम, अजय प्रताप सिंह,विवेक दीक्षित,मनोज मिर्ची,त्रिलोकी कुमार शामिल हुए।नगर अध्यक्ष एकता भटनागर जायसवाल ने सभी से अपील की कि लोग दो गज दूरी व मास्क लगा कर ही घर से बाहर निकले और बहुत आवश्यक न हो तो घर से बाहर न निकले क्योकि एक बार पुनः कोरोना महामारी विकराल रूप ले रहा है।ऐसी परिस्थिति में किसी भी प्रशासनिक अधिकारी या किसी भी पुलिस कर्मी से बहस करने के बजाय आप स्वयं अपने चेहरे पर मास्क लगाकर रखे तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखे व सरकार का सहयोग करें।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !