बरेली मंडल में पीलीभीत के दो शिक्षकों को मिला शिक्षक रत्न सम्मान
*पूरनपुर।* कहते हैं कि कुछ बेहतर कर दिखाने का जज्बा हो तो कामयाबी जरूर मिलती है। बात कर रहे हैं पीलीभीत जिले के परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह और शिक्षिका अनीता विश्वकर्मा की। इन दोनों नवाचारी शिक्षकों की मेहनत और लगन से जहाँ परिषदीय स्कूल की शिक्षा गुणवत्ता मजबूत हो रही है। वहीं आए दिन पीलीभीत जिले का नाम भी रोशन हो रहा है। अब इन दोनों नवाचारी शिक्षकों को लखनऊ में हुए कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा निदेशक ने उत्कृष्ट कार्य करने पर शिक्षक रत्न सम्मान से नबाजा है। खास बात तो यह है कि इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर पूरे बरेली मंडल में सिर्फ इन्हीं को यह सम्मान मिला है। इसकी जानकारी पर शिक्षकों में खुशी देखी जा रही है।
पीलीभीत जिले के परिषदीय स्कूलों में तैनात कई शिक्षकों की मेहनत और लगन से जिले का नाम रोशन हो रहा है। इसके साथ ही स्कूलों की शिक्षा गुणवत्ता में भी पहले की अपेक्षा सुधार होना बताया जा रहा है। स्कूलों का परिवेश भी बदल रहा है। कई परिषदीय स्कूल कान्वेंट स्कूलों को टक्कर दे रहे हैं। नवाचार शिक्षकों के जज्बे से पीलीभीत का नाम आए दिन रोशन हो रहा है। खासकर मरौरी ब्लाक के गांव सैदपुर में स्थित प्राथमिक स्कूल की अनीता विश्वकर्मा और पूरनपुर बीआरसी के गांव अभयपुर माधौपुर में स्थित उच्च प्राथमिक स्कूल में कार्यरत वीरेंद्र प्रताप सिंह को नवाचार और शिक्षण में रोचक गतिविधि के राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने व उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मान मिल रहे हैं। अब इनको शिक्षक रत्न सम्मान के नबाजा गया। शिक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पांच अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर लखनऊ में भारतीय शिक्षा शोध संस्थान निराला के तत्वाधान में शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी और सम्मान समारोह हुआ। इसमें पूरे बरेली मंडल में पीलीभीत जिले से उनको और अनीता को बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने प्रमाण पत्र देकर और मेडल पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर अंगद सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय शिक्षण मंडल, एवं मुख्य वक्ता डॉ हरीश प्रताप सिंह सदस्य लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश, संयोजक डॉक्टर राजेश शर्मा राज्य स्तरीय प्रशिक्षक, डॉक्टर इंद्रपाल शर्मा पूर्व शिक्षा सचिव भी मौजूद रहे।
…
बॉक्स में
*सोशल साइट पर मिल रही शुभकामनाएं*
पीलीभीत जिले के परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह और अनीता विश्वकर्मा को इससे पहले भी कई सम्मान पत्र मिल चुके हैं। बताते हैं कि पूरे जिले में ये दो नवाचारी शिक्षक ऐसे हैं जो आए दिन पीलीभीत का नाम रोशन कर रहे हैं। फिलहाल अब इनको शिक्षक रत्न के सम्मान से नबाजा गया है। शिक्षकों की इस कामयाबी पर उनको सोशल साइट पर शुभकामनाएं दी जा रही हैं। वहीं पूरनपुर के शिक्षकों में भी विरेन्द्र को शिक्षक रत्न सम्मान मिलने से खुशी देखी जा रही है।
लखनऊ से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !