बरेली पुलिस द्वारा छापा मारकर एक देशी शराब की दुकान के दो सेल्समैन गिरफ़्तार !
बरेली (अशोक गुप्ता )- थाना भुता बरेली पुलिस द्वारा छापा मारकर एक देशी शराब की दुकान के दो सेल्समैन को शराब को अपमिश्रित करते हुए मय अपमिश्रित करने वाले सामान, नकली QR कोड स्टीकर, खाली पव्वे, ढक्कन, कैरामल आदि के साथ गिरफ्तार किया गया ।