बाइक व अज्ञात गाड़ी की टक्कराने से सड़क दुर्घटना में दो की मौत
रोहतास- नोखा थाना क्षेत्र के आरा-सासाराम पथ पर सोमवार की देर शाम सतर बीघा गांव के पास अज्ञात गाड़ी की चपेट में आने से एक बाइक पर दो सवार की घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना के बारे में बताया जाता है
कि सुनसान जगह पर रात होने के कारण किसी ने नही देखा कि किस गाड़ी ने टक्कर मारी या पीछे से लगी है। गाड़ी देखने के बाद लोगो ने बताया कि बाइक किसी गाड़ी से टक्कर होने के बाद कुछ दूर तक घसीटा है। जिसमे दोनों बाईक सवार की मौत घटना स्थल पर ही हो गई ।
जिसका कारण धुंध व बाइक की कम रौशनी बताई जा रही है। उक्त मृतक लालगंज (सासाराम) के विजय महतो व करवंदिया गांव के मुकेश कुमार बताए जाते हैं। घटनास्थल पर पहुंची पूर्व मंत्री अनिता चौधरी ने पुलिस व अधिकारियों को इसकी सूचना दी।
मौके पर थानाध्यक्ष कुंजल कुमार, बीडीओ पंकज उपाध्याय ने पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में ले लिया। जिसकी पहचान कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया।