सड़क हादसा में बाइक सवार दो व्यक्ति जख्मी,एक कि हालत गंभीर
~रेलवे टिकट कटा कर जमुई से अपने घर जा रहा था दोनो व्यक्ति
~अचानक कुत्ते के ऊपर बाइक के चढ़ने से हुई दुर्घटना
जमुई:-सोमवार की शाम खैरा थाना क्षेत्र के घनबेरिया गांव के समीप एक बाइक उस वक़्त बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई जब बाइक के आगे एक कुत्ता आ गया और बाइक की रफ्तार तेज होने की वजह से बाइक कुत्ते पर जैसे ही चढ़ा वैसे ही बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई।इस दुर्घटना में बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया।जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहाँ एक कि हालत गंभीर होने की वजह से चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया।घायलों की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के भिमाइन गांव निवासी स्व:इदरीस के पुत्र मो.सेराज और मो.अजमल हुसैन के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि दोनो व्यक्ति बाइक पर सवार होकर जमुई से रेलवे टिकट कटा कर वापस अपने घर जा रहा था तभी खैरा-गढ़ी मुख्य मार्ग पर घनबेरिया गांव के समीप बाइक कुत्ते पर चढ़ गई और बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई।इस दुर्घटना में सेराज का एक पैर टूट गया और सर में गंभीर चोट आने की वजह से स्थिति दयनीय बताई जा रही है।जबकि दूसरा व्यक्ति को हल्की चोटें आई है।