ब्यूटी पार्लर चलाने वाली लड़की को दो लोगो ने बेरहमी से पीटा !
नवाबगंज के गांव सरदार नगर की रहने वाली युवती लेडीज पार्लर का काम करती है और गांव में ही उसने किराये की दुकान लेकर उसमे पार्लर खोल रखा है ।
कल शाम किराये के रुपये मांगने आये मकान मालिक के बेटे ने लड़की द्वरा कुछ रुपए किराये के न देने पर उसका सर् शटर में मार दिया जिसके कारण उसके सर् में गंभीर चोट भी आई है।
नवाबगंज से सज्जाद सईद की रिपोर्ट