ज़मीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट,6 लोग जख्मी
@खेत जुताई को लेकर शुरू हुआ विवाद,दोनो तरफ से जमकर चली लाठी और भाले
जमुई:-लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के हरेलवा गांव में ज़मीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई।दोनो तरफ से जमकर ईंट,पत्थर व डण्डे चले।इस मारपीट में दोनो तरफ से 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को लक्ष्मीपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया।घायलों में एक पक्ष से कुसो यादव,विसुंदेव यादव,और नारायण यादव शामिल हैं।जबकि दूसरी पक्ष की ओर से पंकज कुमार यादव,दीपक कुमार यादव और माहेश्वरी यादव घायल हुए हैं।
बताया जाता है कि दोनो गोतिया के बीच कई वर्षों पहले ज़मीन व घर का बंटवारा हो चुका था।लेकिन इस बंटवारे से कुछ लोग असंतुष्ट थे।जिसको लेकर हमेशा विवाद होते रहता था।मंगलवार को जब एक पक्ष के द्वारा कुछ ज़मीन की जुताई की जा रही थी तब दूसरे पक्ष के द्वारा विरोध करने पर जमकर दोनो के बीच मारपीट शुरू हो गई।यह मारपीट इतनी भयावह थी कि सभी लोग मूकदर्शक बने देखते रहे और एक के बाद एक घायल होते गए।इधर दोनो पक्षों के द्वारा एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाना में मामला दर्ज कराया गया।