कार खम्बे से टकरा के खड़ी डायल 100 में घुसी दो की मौत, सिपाई सहित 3 घायल
कार खम्बे से टकरा के खड़ी डायल 100 में घुसी दो की मौत सिपाई सहित 3 घायल
बरेली बीती रात एक मारूति सुजुकी ब्रिजा कार से विनोद कुमार उम्र करीब 28 वर्ष पुत्र नेत्रपाल निवासी ग्राम गुरूगांव थाना सिरौली -श्यामवीर उम्र करीब 36 वर्ष पुत्र अनोखे निवासी कस्बा व थाना सिरोली ,बबलू उम्र करीब 40 वर्ष पुत्र चन्दामियॉ निवासी कस्बा व थाना सिरौली , राहुल उम्र करीब 16 वर्ष पुत्र उनेशपाल सिंह निवासी ग्राम गुरूगांव थाना सिरौली, सवार थे, थाना सिरौली क्षेत्रान्तर्गत चेकपोस्ट शिवपुरी के पास अलीगंज-सिरौली मार्ग पर गति काफी तेज होने तथा चालक द्वारा लापरवाहीपूर्वक चलाने के कारण अनियंत्रित होकर बिजली के खम्भे से टकरा गई तथा वहीं मौके पर खड़ी पीआरवी संख्या-0209 व पुलिसकर्मियों की अन्य 03 मोटरसाईकिलों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पीआरवी में आरक्षी इन्द्रजीत व चालक होमगार्ड लल्ला मियॉ उपस्थित थे। सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर उक्त ब्रिजा कार व पीआरवी में सवार घायलों के बेहतर इलाज हेतु सिद्धि विनायक अस्पताल, बरेली ले जाया गया। जहाँ उपचार के दौरान चिकित्सकों द्वारा ब्रिजा कार में सवार श्यामवीर व राहुल को मृत घोषित कर दिया गया, जानकारी के अनुसार पीआरवी में सवार कर्मी सामान्य रूप से घायल हुये जबकि ब्रीजा कार के दो व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल है।