सड़क दुर्घटना में पंचायती राज पदाधिकारी सहित दो जख्मी
सड़क दुर्घटना में पंचायती राज पदाधिकारी सहित दो जख्मी
-बाइक को बचाने में सड़क किनारे पलटी स्कार्पियो
-पटना से जमुई आने के दौरान चेवाड़ा के समीप हुई हादसा
रिपोर्ट,मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)
जमुई:-सिकंदरा-शेखपुरा मुख्य मार्ग पर चेवाड़ा गांव के समीप शुक्रवार को बाइक को बचाने में स्कार्पियो वाहन सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गई।इस दुर्घटना में स्कार्पियो पर सवार जमुई के जिला पंचायती राज पदाधिकारी संतोष कुमार जख्मी हो गए साथ ही चालक राहुल कुमार भी जख्मी हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से स्कार्पियो वाहन से घायल अवस्था में दोनों को निकाल कर स्थानीय चिकित्सक से प्राथमिक उपचार के बाद डीटीओ रवि कुमार व कर्मी द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।घायल चालक राहुल कुमार ने बताया कि पटना से जमुई लौटने के दौरान चेवाड़ा के समीप स्कार्पियो के आगे अचानक एक बाइक आ गई जिसे बचाने के दौरान वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में दो पलटानियाँ मार दी।इस दुर्घटना में जिला पंचायती राज पदाधिकारी बाल-बाल बच गए।
—————
-घायल पदाधिकारी को देखने सदर अस्पताल पहुंचे डीएम व डीडीसी
सड़क हादसे में घायल होने के बाद सदर अस्पताल में इलाजरत जिला पंचायती राज पदाधिकारी संतोष कुमार को देखने डीएम धर्मेंद्र कुमार और डीडीसी अरुण कुमार ठाकुर पहुंचे।मौके पर डीएम ने सिविल सर्जन डॉ. श्याम मोहन दास और उपाधीक्षक डॉ. सैयद नौशाद अहमद से घायल पदाधिकारी का हाल जाना साथ ही उन्होंने बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया।उपाधीक्षक डॉ. सैयद नौशाद अहमद ने बताया कि घायल की स्थित बेहतर है,हाथ और पैर में हल्की चोटें आई हैं इलाज किया जा रहा है जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।