ट्रैक्टर गड्ढे में गिरने से दो घायल
बरेली (अशोक गुप्ता )- बरेली जिला शाहजहांपुर के थाना कलान के मोहल्ला शांति नगर निवासी निवेश कुमार 45 वर्षीय पुत्र राजपाल और साथ मे रमेश कलान से बरेली ट्रैक्टर लेकर आये थे
ट्रैक्टर से वापस कलान जा रहा था रास्ता भूल गया टैक्टर को बैक करते समय पुलिया से नीचे चला गया और पलट गया निवेश कुमार और रमेश के चोट आ गई । निवेश कुमार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है