दो-चार लोगों के जो कि राहगीर थे उनके कुत्तों ने काटा था और इस व्यक्ति के भी कुत्ते ने काटा
मामला चक नवादा छोटा मंदिर के पास का है यहां पर दो-चार लोगों के जो कि राहगीर थे उनके कुत्तों ने काटा था
और इस व्यक्ति के भी कुत्ते ने काटा है लिहाजा नगरपालिका से गुजारिश है कि कुत्तों वाली गाड़ी मंगा कर कुत्तों को यहां से ले जाया जाए
बरेली से अर्शी ख़ान के साथ मुश्ताक़ सिद्दीकी की रिपोर्ट !