मध्य प्रदेश: शाजापुर में जूलूस के दौरान दो गुटों में हुआ विवाद, धारा 144 लागू
मध्यप्रदेश के शाजापुर शहर में आज दो गुटों के बीच संघर्ष के बाद हुई आगजनी और पथराव की घटना से उत्पन्न तनाव को देखते हुए प्रशासन ने शहर में धारा 144 लगा दी है. स्थिति पर निगरानी के लिये शहर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. कोतवाली पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) पद्म सिंह बघेल ने बताया, ‘‘शाजापुर शहर में आज धारा 144 लगा दी गयी है.’’ उन्होंने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक संघर्ष उस वक्त शुरू हुआ जब कोतवाली पुलिस थाना इलाके में नई सड़क से एक जुलूस निकल रहा था और इस पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया. इसके बाद दोनों गुट हिंसा पर उतारू हो गये, जिसमें कुछ मोटरसाइकिलों को भी जला दिया गया.
वहां मौजूद लोगों ने बताया, इसके अलावा उपद्रवियों ने नई सड़क स्थित इलेक्ट्रॉनिक सामान की एक दुकान में तोड़फोड़ भी की. पुलिस ने हिंसा को रोकने के लिए उपद्रवियों पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. स्थिति पर तुरंत काबू पा लिया गया.
Image Source : google