DELHI-स्टाफ एटीएस द्वारका द्वारा नंदू गिरोह के दो मायूस सदस्य / शार्प शूटर गिरफ्तार। ,दो एकल राउंड लोडेड पिस्टल के साथ-साथ दो जीवित कारतूस उनके कब्जे से बरामद किए गए।
आरोपी सन्नी @ शूटर पहले भी तीन मामलों में शामिल है, जिसमें रुपये की जबरन वसूली का मामला भी शामिल है। दक्षिण दिल्ली के व्यवसायी से 2 करोड़।आरोपी विक्रम @ विक्की पहले भी पुलिस थाना सेक्टर 23 द्वारका, नई दिल्ली के सशस्त्र डकैती मामले में शामिल है
संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,( दिल्ली से मुकेश गुप्ता ) की रिपोर्ट !