दो बाइक के आमने-सामने भिड़ंत में दो भाई सहित तीन जख्मी
जमुई-सिकन्दरा मार्ग के बसैया गांव के समीप हुई हादसा
जमुई:-जमुई-सिकन्दरा मुख्य मार्ग पर बसैया गांव के समीप दो बाइक के आमने-सामने की टक्कर में बाइक बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
इस दुर्घटना में एक बाइक पर सवार खैरा थाना के केन्डीह गाँव निवासी मिथुन कुमार और राकेश कुमार दोनो सगे भाई जख्मी हुए तो वहीं दूसरे बाइक पर सवार तीन लोगों में एक लखीसराय जिले के हलसी थाना अंतर्गत राता गांव निवासी डॉ. कपिल सिंह गहलौत उर्फ विजय प्रकाश घायल हुआ है।
जबकी बाइक चला रहे दो अन्य युवक घटना स्थल से फरार हो गया।दुर्घटना के बाद स्थानिए लोगों की मदद से तीनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताया जाता है कि बाइक की रफ्तार तेज होने की वजह से दुर्घटना हुई है।वहीं स्थानिए लोगों ने बताया कि दोनो फरार युवक शराब की नशे में धुत था।जो हादसा के बाद फरार हो गया।जानकारी के अनुसार घायल दोनो भाई सिकन्दरा थाना क्षेत्र के महादेव सिमेरिया से रेडीमेड की दूकान बन्द कर अपने घर वापस जा रहा था।तभी बसैया गांव के समीप तेज़ रफ़्तार ट्रिपल लोडिंग बाइक जमुई की ओर से आई और अनियंत्रित होकर जबरदस्त टक्कर मार दी।सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल जमुई में किया जा रहा है।