अवैध बालू लदा तीन ट्रैक्टर सहित दो बालू माफिया गिरफ्तार
~बालू का उठाव कर रहे दो मज़दूर को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार
जमुई,सोनो:- मंगलवार की देर रात्री जिला प्रशासन एसडीएम लखिन्द्र पासवान के नेतृत्व में सोनो प्रखंड के बरनार नदी अभिरामपूर बालू धाट पर छापेमारी की गई।छापेमारी अभियान में तीन नई सोनालिका ट्रैक्टर के साथ दो बालू मफिया और दो मजदूर को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी अभियान में एसडीएम के आलावे झाझा एसडीपीओ भास्कर रंजन, सोनो पुलिस शामिल थे।मंगलवार की रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई जिस दौरान तीन ट्रैक्टर को बालू लोड करते पकड़ा गया।बरामद ट्रैक्टर में एक में बालू भरा हुआ और दो टेक्टर में मजदूरों के द्वारा बालू उठाई जा रही थी।इसी बीच प्रशासन ने अपनी गाड़ी नदी धाट से पहले अभिरामपूर गांव में छोड़कर पैदल चलकर बालू खनन माफिया के समीप आ धमकी।
बालू खनन माफिया की पहचान सोनो प्रखंड के अभिरामपूर गांव निवासी जाम सिंह,कटियारी गांव के राजा सिंह,एवं मजदूर तेरूखा गांव के अर्जुन माँझी, छोटे माँझी के रूप में हुई है।इधर प्रशासन की लगातार छापेमारी से बालू खनन माफिया के बीच हड़कंप मची हुई है। छापेमारी अभियान में एसडीएम लखिन्द्र पासवान,झाझा एसडीपीओ ,भाष्कर रंजन, झाझा पुलिस इन्सपेक्टर के आलावे सोनो थाना के पुलिस बल शामिल थे।