लखनऊ में मौसम का लुत्फ उठाने निकले ढाई हजार लोगों का चालान
लखनऊ में कोविड दिशा निर्देशों और कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले 2386 लोगों पर कार्रवाई हुई है। इनका चालान कर दो लाख 74 हजार 640 रुपए वसूले गए हैं।
सबसे ज्यादा कार्रवाई लोहिया पथ, 1090 और समता मूलक चौक के पास हुई।सुहाना मौसम देखकर बड़ी संख्या में लोग यह भूल गए कि कर्फ्यू जारी है। बड़ी संख्या में लोग गांधी सेतु, ताज होटल के आसपास और लोहिया पथ पर नजर आए। ऐसे में जिनके पास बाहर निकलने का कोई जरूरी कारण नहीं था उनको कार्रवाई का सामना करना पड़ा। डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि कोविड संक्रमण को रोकने में लिए कार्रवाई जारी रहेगी।
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !