टि्वटर का बड़ा खुलाासा, पीएम मोदी, राहुल गांधी और अमित शाह के ट्विटर पर 60 फीसदी फॉलोअर्स फेक
आज के दौर में सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम बन चुका है जिसके जरिए कोई भी शख्स मिनटों में किसी भी जानकारी या फोटो से किसी को फेमस कर सकता है या किसी की जिंदगीं में भी ग्रहण लगा सकता है । इसलिए दुनिया के सभी राजनेता भी अपनी पॉर्टी के प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल बढ़-चढ़ करते हैं । भारत के भी राजनेताओं की सोशल मीडिया पर बढ़ती सक्रियता से उनकी लोकप्रियता में बढ़ोतरी साफ तौर पर देखी जा सकती है । आपको बता दें कि राजनेताओं की लोकप्रियता उनकी सोशल मीडिया पर फॉलोइंग से भी पता चलती है।
हाल ही में टि्वटर ने भारत के दिग्गज नेताओं के बारे में एक बड़ा खुलाासा किया है । लेकिन ट्विटर पर मौजूद नेताओं के तमाम फॉलोअर्स के फेक होने की भी बात सामने आई है ।
पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जैसे कई दिग्गज नेताओं के 60 फीसदी से भी ज्यादा फॉलोअर्स फेक हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार द्वारा कराए गए ट्विटर ऑडिट से ये बात सामने आई है कि देश के शीर्ष नेताओं के कितने ट्विटर फॉलोअर फेक हैं।