राशन घोटाला मामले में आया टि्वस्ट , AAP सरकार ने LG को बताया दोषी
दिल्ली में पिछले दिनों आई कैग रिपोर्ट ने जहां राशन घोटाले पर केजरीवाल सरकार के सभी दावों की कलई खोल दी थी। रिपोर्ट पर दिल्ली सरकार की खूब किरकिरी हुई थी। लेकिन अब राशन घोटाला मामले में एक टि्वस्ट आ गया है। आप सरकार ने खुद के बचाव के लिए उपराज्यपाल और अधिकारियों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, दिल्ली सरकार ने शहर में राशन वितरण में धांधली पाई है। सिसोदिया ने उपराज्यपाल (एलजी) अनिल बैजल से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के आयुक्त को बर्खास्त करने, वर्तमान वितरण प्रणाली को तत्काल बंद करने व दरवाजे पर राशन वितरण की योजना को मंजूरी देने का आग्रह भी किया है।
दिल्ली सरकार का कहना है कि दिल्ली में राशन घोटाले के ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें एक ही मोबाइल नंबर से ओटीपी के जरिए 499 घरों के लिए राशन दिया गया। उन्होंने एक अन्य मामले का हवाला देते हुए सरकार की तरफ से बताया कि 202 घरों का राशन एक नंबर पर दिया गया और 172 घरों का राशन एक नंबर पर दिया गया। उन्होंने कहा कि इसी तरह से करीब 1,550 घरों का राशन सिर्फ 11 नंबरों पर दिया गया।