बीस साल बाद बिजली पहुँचने से गिरधरपुर गाँव हुआ रोशन
बरेली जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर शीशगढ़ के गिरधरपुर गाँव में बीस साल बाद बिजली पहुँच गयी है | प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत गाँव के घरो में बिजली पहुँच गई है |
दो हज़ार की आबादी वाले इस गाँव में 150 लोगो को सौभाग्य योजना के तहत एपीएल और बीपीएल परिवारों को विधुत कनैक्शन दिए जा चुके है | बिजली पहुँच जाने से गाँव वाले काफी खुश है |
गाँव में बिजली विभाग की टीम घरो में मीटर, ब्लब और केबिल के जरिये घरो को रोशन कर रही है अधीक्षण अभियंता ग्रामीण तारिक वारसी ने बताया गांव में बिजली पहुंचाने के लिए 19 लाख रूपये खर्च किये गए है जिसमे 33 केवीए के दो ट्रांसफर्मर लगाए गए है और सौभागय योजना के तहत ग्रामीणों को कनैक्शन दिए जा रहे है |
बीस साल पहले आंधी तूफान की बजह से बिजली व्यवस्था चौपट होने जाने के बाद गाँव का ट्रांफॉर्मर चोरी हो गया था जिसमे बाद से गाँव में अँधेरा हो गया है बीस साल के लम्बे इंतज़ार के बाद अब गाँव में बिजली आ गयी है बिजली आने से गांव वाले काफी खुश है |