ट्विटर ने हटाए अमिताभ के फॉलोवर्स
बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन के ट्विटर पर 32 मिलियन ने ज्यादा फॉलोवर्स हैं। वर्तमान समय में बॉलीवुड जगत के किंग खान यानी की शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन के ट्विटर फर फॉलोवर्स की संख्या लगभग बराबर है। शाहरुख खान के भी ट्विटर पर 32 मिलियन ने ज्यादा फॉलोवर्स हैं। अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट के बाद ट्विटर अकाउंट यूजर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन ट्वीट पर ओडी नाम के एक यूजर ने लिखा, इजराइल पीएम के साथ सेल्फी लेने के कारण बहुत सारे लोगों ने अनफॉलो कर दिया हो। सत्यजीत नाम के यूजर ने लिखा, शायद वह खरीदे हुए फॉलोवर्स हो और ट्विटर ने उन्हें हटा दिया हो।
अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ट्विटर??? तुमने मेरे फॉलोवर्स की संख्या को कम कर दिया है?हाहाहाहाहहा… यह एक मजाक है। छोड़ने का यही समय है। शुक्रिया इस सवारी के लिए। इस समुद्र में और भी मछलियां हैं और ज्यादा उत्साहित । ट्वीट में अमिताभ बच्चन ने एंग्री इमोजी का भी इस्तेमाल किया है।अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्वीट करते हुए लिखा, ”दिल्ली में रिपब्लिक डे की परेड को देखना, यह एक गर्व की बात है। आर्मी मार्च पास्ट देखकर आंखों में आंसू आ जाते हैं। यह दिल्ली के पुराने दिनों की यादें ताजा करता है। जब परेड देखने के लिए सीट जद्दोजहद करते थे, जय हिंद।”अमिताभ बच्चन ने दो तस्वीरें भी शेयर की। पहली तस्वीर में वह तिरंगा पकड़े हुए नजर आ रहे थे। बिग बी ने सफेद कलर की ड्रेस पहन रखी थी।