टीटीएस ने की कश्मीर में बंदिशें हटाने की मांग, सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन !
आल इंडिया तहरीक ए तहफ़्फ़ुज़ सुन्नियत टी टी एस के संरक्षक मौलानां हज़रत अहसन रज़ा क़ादरी की ओर से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन ज़िला अधिकारी को दिया !
जिसमें कश्मीर में धारा 370 लगने के बाद भी आज तक कश्मीर की जनता को बंदिशों का सामना करना पड़ रहा , बीमारों को दवा नही मिलरही, खाने पीने के सामान भी मुहैया नही हो पा रहे ,दूध, दवा रोज़मर्रा का सामान भी नही मिल पा रहा इंटर नेट सेवाएं बन्द है उन्हों ने कहा कि कश्मीर भारत का हिस्सा है और यहाँ बसने वाले हर नागरिक भारतीय है ।मुल्क में अमन चैन में बाधा डालने वालो के खिलाफ सख्त करवाई की जाये और भीड़ द्वारा बेगुनाह को पीट पीटकर मार डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये और सख्त कानून बनाया जाए ,जितने लोग भी अभीतक मोब लिंचिंग का शिकार हुये है उनके परिजनों को मुआवजा औऱ सरकारी नोकरी देने की मांग की है ज्ञापन देने वालों में नासिर कुरेशी, परवेज़ नूरी, औरंगज़ेब नूरी,फरहत अली, ताहिर अल्वी, काशिफ रज़ा आदि टी टी एस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे