ट्रंप ने पीएम मोदी को बताया ‘फादर ऑफ इंडिया’
न्यू यॉर्क पीएम मोदी की अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ केमिस्ट्री इन दिनों खूब नजर आ रही है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘फादर ऑफ नेशन’ बताया। यही नहीं उन्होंने पीएम मोदी की तुलना अमेरिका रॉकस्टार एल्विस प्रेस्ली से भी की। मौका था दोनों देशों की द्विपक्षीय वार्ता के बाद प्रेस वार्ता का। बता दें कि इससे ठीक पहले ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ रैली के दौरान ट्रंप ने मोदी की जमकर तारीफ की थी। आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी ट्रंप ने पाक का नाम लिए बगैर आतंकवाद के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पीएम मोदी इसे देखेंगे।