ट्रक ट्रक में घुसा, ड्राइवर की मौत, हेल्पर घायल !

मुरादाबाद से खाली ट्रक कस्बा बंडा शाहजहापुर को भूसा लेने जा रहा था !  थाना फतेहगंज पश्चमी के धनेटा के पास ट्रक के सामने नीलगाये आ गईं ! नीलगाये बचाने में ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और सरिया से भरे ट्रक में घुस गया !

ट्रक ड्राइवर गम्भीर रूप से घायल हो गया और परिचालक भी घायल हो गया ! एम्बुलेंस से घायलो को ज़िला अस्पताल भेजा ! डॉक्टर ने ड्राइवर नसीम को म्रत घोषित कर दिया ! वसीम को उपचार के बाद भेज दिया ! घायल वसीम ने बताया नसीम मुरादाबाद के गांव मानक पुर ज़िला मुरादाबाद निवासी है ! हम दोनों लोग खाली ट्रक लेकर बंडा जा रहे थे ! धनेटा के पास सरिया से भरे खड़े ट्रक में ट्रक घुस गया जिसमें नसीम की मौत हो गयी ,में घायल हो गया ! पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: