ट्रक ने मारी टक्कर, सब्जी विक्रेता की मौत !
बरेली के थाना सीबीगंज के गांव पस्तौर निवासी सियाराम की ट्रक ने टक्कर मार दी ! सियाराम की मौत हो गई व म्रतक सियाराम के भाई धर्मवीर ने बताया सियाराम डेलापीर मंडी में सब्जी का काम करता है !
सुबह डेलापीर मंडी से सब्जी बेचकर घर आ रहा था ! सीबीगंज शराब फेक्ट्री के पास बाइक में ट्रक ने टक्कर मार दी ! सियाराम गम्भीर घायल हो गया ! अस्पताल ले जाते समय सियाराम की मौत हो गई ! ज़िला अस्पताल पहुचे ! डॉक्टर ने म्रत घोषित कर दिया ! म्रत्यु की सूचना मिलते परिवार में कोहराम मच गया ! सियाराम की पत्नी आशा देवी ऒर दो लड़के एक लड़की है ! पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा ! ट्रक को पुलिस ने पकड़ लिया है !