ट्रक द्वारा चकमा देने पर तेज़ रफ़्तार ऑटो पलटी,तीन महिला सहित सात लोग जख्मी !
लक्ष्मीनारायण महोत्सव में शामिल होने जा रहे थे एक ही परिवार के सभी लोग !
चकाई-जमुई मुख्य मार्ग पर धोबघट पुल के समीप एक ऑटो अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में ऑटो पर सवार एक ही परिवार के तीन महिला सहित सात लोग जख्मी हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया। फिलहाल सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है। घायलों की पहचान देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत खिजुरिया चांदपुर गांव निवासी सुबोध सिंह,प्रवीण सिंह,अमित सिंह,रेखा देवी,कबिता कुमारी,सोनम कुमारी और दीपक सिंह के रूप में हुई है। बताया जाता है कि सुबोध सिंह परिजनों के साथ अपने घर से ऑटो पर सवार होकर लक्ष्मी नारायण महोत्सव में शामिल होने के लिए माहेश्वरी जा रहे थे।इसी क्रम में चकाई-जमुई मार्ग पर धोबघट पुल के समीप सामने से आ रहे एक ट्रक द्वारा चकमा दिए जाने से उक्त ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई।बताया जाता है कि ऑटो वाहन की गति भी काफी तेज थी जिस वजह से हादसा हुई है।इधर चकाई पुलिस अस्पताल पहुंच कर जख्मी लोगों से बयान लेते हुए दुर्घटना के कारणों की छानबीन में जुट गई है।