ट्रक ने मारी टक्कर पिता की मौत बेटा घायल
बरेली । पिता को दवा दिलाकर बापस घर जा रहे बेटे की बाइक में ट्रक ने टक्कर मार दी ट्रक हो गया फरार
बरेली के थाना फरीदपुर के गांव जेड निवासी 42 बर्षीय हनीफ पुत्र शेर मोहम्मद अपने बेटे अनीश के साथ दवा लेने रोहिलखंड मेडिकल कालेज आये थे दवा लेकर बापस घर जा रहे
थाना विथरी चैनपुर के गांव आलम पुर के पास ट्रक ने टक्कर मार दी और ट्रक फरार हो गया हनीफ की घटना स्थल पर ही मौत हो गई बेटा अनीश घायल हो गया परिजनों को सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया
थाना विथरी चैनपुर पुलिस ने घायल और शब को 108 से जिला अस्पताल भेजा जहा डॉक्टर ने हनीफ को म्रत घोषित कर दिया