ट्रक ने बाइक को पीछे से मारी टक्कर, पिता पुत्री की मौके पर मौत पत्नी घायल
बरेली । थाना भोजीपुरा के बिलवा बाई पास पुल पर एक बाइक पर सवार व्यक्ति और पत्नी, पुत्री को पीछे से ट्रक द्वारा टक्कर मारे जाने के कारण पिता और पुत्री की घटना स्थल पर ही मौत हो गई
जबकि पत्नी घायल हो गई उसको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के समय शमशाद अपनी गाड़ी को ठीक कर रहे थे रोड किनारे मर्तक के परिजनों ने बताया
शमशाद निवासी नौगवां फरीदपुर का था अपनी पत्नी नजमा और 8 साल की बेटी को लेकर साडू के घर खेड़ा भोजीपुरा जा रहा था कि बिलवा पुल के पास पीछे से आर हे ट्रक ने टक्कर मार दी शमशाद और उसकी बेटी अल्शिफा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई पत्नी नजमा घायल हो गई नजमा को घायल अवस्था मे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस में ट्रक चालक को पकड़ लिया है