सीतापुर रोड पर ट्रक ने हाइड्रा में मारी टक्कर, मैकेनिक की मौत-हाइवे पर लगा जाम
*सीतापुर रोड पर ट्रक ने हाइड्रा में मारी टक्कर, मैकेनिक की मौत-हाइवे पर लगा जाम
लखनऊ। बख्शी का तालाब के पास राष्ट्रीय राजमार्ग सीतापुर रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने हाइड्रा में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे हाइड्रा पर बैठकर लाइट और कैमरा लगाने का काम कर रहे एक मैकेनिक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें इलाज के सीएचसी से ट्रामा सेंटर के लिये रेफर कर दिया गया है।
बख्शी का तालाब कस्बे में चंद्रिका देवी गेट तिराहे पर सीतापुर रोड पर यह भीषण हादसा सुबह करीब पांच बजे के आसपास हुआ। राजमार्ग पर यातायात नियंत्रण के लिये सिग्नल लाइट और कैमरे लगाने के लिये काम चल रहा था। हाइड्रा पर बैठकर सीतापुर जिले के ग्राम सांतपुर थाना रेउसा निवासी मैकेनिक विकेश,राहुल सिग्नल लाइट लगाने का काम कर रहे थे। इसी दौरान सीतापुर की ओर से चीनी लादकर आ रहे तेज रफ्तार ट्रक यूपी 31 टी 3557 ने हाइड्रा में जोरदार टक्कर मार दी।
हाइड्रा पर बैठे दोनों लोग छिटक पर सड़क पर जा गिरे जबकि इस भीषण हादसे में हाइड्रा के नीचे राहुल कनौजिया ,सुनील,पंकज,निवासी नौबस्ता थाना मड़ियांव निवासी सभी लोग दब गये। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बाहर निकलवाया। भीषण दुर्घटना के बाद सीतापुर रोड पर जाम हो गया। इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह ने बताया दुर्घटना में घायल सभी लोगों को सीएचसी ले जाया गया। जहां पर विकेश को मृत घोषित कर दिया गया। अन्य घायलों को सीएचसी से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। घायल पंकज की हालत गंभीर बताई जा रही है। ट्रक चालक दुर्घटना के बाद वाहन छोड़कर भाग निकला।ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ