रिटायर्ड दरोगा की दबंगई से परेशान, जहर खाकर फरियादी पहुचा एसएसपी ऑफिस , मौत
बरेली। रिटायर्ड दरोगा और उसके सूदखोर भाई से परेशान होकर कारोबारी ने जहरीला पदार्थ खा लिया और शिकायत करने एसएसपी ऑफिस पहुंच गया।
जहाँ पर पुलिस को मामले की जानकारी हुई और उसकी तलाशी ली गई तो कारोबारी के पास जहरीली गोलियां मिली। इलाज के लिए फर्नीचर कारोबारी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी मौत हो गई। कारोबारी के पास से मिले सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने रिटायर्ड दरोगा और उसके सूदखोर भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
इलाज के दौरान हुई मौत
सुभाषनगर की बीडीए कॉलोनी के रहने वाले हरि प्रसाद मीना बुधवार दोपहर एसएसपी ऑफिस पहुंचे और बताया कि रिटायर्ड दरोगा अशोक कुमार सक्सेना और उसका भाई राजीव सक्सेना उसको उधार के रूपये के लिए परेशान कर रहे हैं इस लिए वो आत्महत्या कर लेगा। पुलिस को जब इसकी जानकारी हुई तो पुलिस ने उसकी तलाशी ली जिस पर उसके पास जहरीले पदार्थ के दो पैकेट और सुसाइड नोट बरामद हुआ। एसपी ग्रामीण ने कारोबारी को सुभाषनगर पुलिस को दे दिया। थाने ले जाते समय रास्ते में उसकी हालत बिगड़ गई जिसके बाद उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसकी मौत हो गई।
काफी दिनों से परेशान था कारोबारी
फर्नीचर कारोबारी से बरामद सुसाइड नोट में लिखा था कि उसके द्वारा 02 वर्ष पूर्व फर्नीचर की दुकान के लिए 1.50 लाख रूपये अशोक कुमार रिटायर्ड दरोगा तथा राजीव सक्सेना निवासीगण बीडीए कालोनी से बतौर उधार ब्याज पर लिया था। उसके द्वारा 04 लाख रूपये ब्याज देने के बाद भी राजीव सक्सेना और अशोक कुमार के द्वारा उसका मकान जबरदस्ती लिखवा लिया गया है। उसके बाद भी ये लोग उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं तथा वह अपना संतुलन खो बैठा है तथा सुसाइड कर सकता है और सुसाइड करने के बाद राजीव व अशोक के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर दण्डित किया जाये।
दोनों गिरफ्तार
एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि इस मामले में सुभाषनगर थाने में रिटायर्ड दरोगा अशोक कुमार और राजीव सक्सेना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।