तृणमूल कांग्रेस 45 सीटों पर लड़ेगी चुनाव !
तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नीरज राय ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया तृणमूल कांग्रेस लोकसभा चुनाव में 45 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जिसमे कुछ टॉप टेन ज़िले है जैसे बरेली , रामपुर , मुरादाबाद , लखनऊ , मोहनलाल गंज,उन्नाव गाजीपुर , गोरखपुर आदि क्षेत्र है !
तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नीरज राय का मंडल प्रभारी के नेतृत्व में स्वागत किया गया स्वागत करने वालो में सुमित मेहरोत्रा ,राजा खान ,ब्रजेश राणा ,इरम नासिर , मुशीर भाई , रोहित राठौर ,चम्मान भई ,सरताज , एडबोकेट फहीम बेग, साहिल आरती तिवारी ,निर्वेश चौहान आदि लोग शामिल रहे