त्रिपुरा – आज बिप्लब देब लेंगे CM पद की शपथ, मोदी-शाह-माणिक होगें शामिल
बीजेपी को आखिरकार 25 साल बाद त्रिपुरा में काबिज लाल (लेफ्ट) किले को ढहाकर विकास और भगवे रंग की नई इबारत लिखने का मौका मिल गया । आज इस इबारत की शुरूआत करते हुए, त्रिपुरा में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बिप्लब देब कुमार मुख्यमंत्री और जिष्णु देव वर्मा उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। बिप्लब देब ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और पूर्व सीएम माणिक सरकार को न्योता भेजा है। इस शपथ समारोह में बीजेपी शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे।
आपको बता दें कि बीजेपी ने 60 सदस्यीय विधानसभा में 35 सीटें हासिल कीं हैं, तो वहीं उसकी सहयोगी जनजातीय पार्टी IPF ने आठ सीटों पर कब्जा जमाया है. इस तरह लेफ्ट के गढ़ माने जाने वाले त्रिपुरा बीजेपी में दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। इस बार के चुनाव में माकपा ने 16 सीटें जीती हैं जबकि कांग्रेस अपना खाता खोलने में भी नाकाम रही। 1 सीट पर चुनाव नहीं हो पाया था।
चुनाव बाद हुई हिंसा
त्रिपुरा चुनाव के नतीजे आने के बाद राज्य में रूसी क्रांति के नायक कहे जाने वाले ब्लाव्दिमीर लेनिन की मूर्ति तोड़ दी गई। जिसके बाद देश में मूर्ति तोड़ राजनीति की शुरू हो गई. पेरियार, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, बीआर अंबेडकर, महात्मा गांधी.. एक के बाद एक मूर्तियों को नुकसान पहुंचाने की गंदी राजनीति होने लगी। यहां तक कि यूपी के बलिया में हनुमान जी की मूर्ति तक से छेड़छाड़ की गई । पीएम मोदी ने इस संबंध में गृह मंत्री राजनाथ सिंह से बात की और इन घटनाओं पर कड़ा ऐतराज जताते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए ।
सूत्रों के मुताबिक, बिप्लब देब सरकार में ये नेता भी मंत्री बन सकते हैं और आज मुख्यमंत्री के साथ ही शपथ ले सकते हैं । सुदियो रॉय बर्मन (अगरतला),प्रणब देब (उदयपुर),मनोज देब (अमरपुर),
संतना चकमा, रतनलाल नाथ (मोहनपुर) ।