कटरा में कैंडल मार्च निकालकर सचिन को दी श्रद्धांजलि
ताबड़तोड़ फॉयरिंग में हुई सचिन की मौत के बाद मोहल्ले के लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर सचिन को श्रद्वांजलि अर्पित की।
इस दौरान पुलिस मौजूद रही। लोगों ने किसी तरह का गुस्सा नहीं जताया, बल्कि शांति पूर्वक मार्च निकालकर अपने घरो में लौट गये।
बरेली। एक तरफ सटोरियों के साथ उजागर होतीं पुलिस की नजदीकियां और दूसरी तरफ महिला सट्टेबाज के गुर्गों के माफिया के अंदाज में 30 राउंड से ज्यादा गोलियां चलाकर सेल्समैन सचिन की जान ले लेने की घटना पर बुधवार को कटरा चांद खां में लोगों ने जमकर गुस्सा जताया। कोरोना का खतरा भूलकर सैकड़ों लोग कैंडल मार्च में सचिन को श्रद्धांजलि देने उमड़े। लोगों का आक्रोश देखते हुए पुलिस चुपचाप कैंडल मार्च में आपसी दूरी की धज्जियां उड़ते देखती रही।
छह जून की रात अलग-अलग बाइक पर आए बदमाशों ने करीब 20 मिनट में ही 30 राउंड से ज्यादा गोलियां चलाकर कटरा चांद खां के लोगों को बुरी तरह दहला दिया था। सचिन छत पर खड़े होकर इस हौलनाक नजारे का वीडियो बना रहा था, उसे भी किसी बदमाश ने गोली मार दी। सिर में गोली लगने के बाद चार दिन वह अस्पताल में मौत से जूझने के बाद वह यह जंग हार गया। बुधवार को पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को जेल भेज दिया लेकिन फिर भी इलाके के सैकड़ों लोगों ने सचिन की मौत पर गम जताते हुए उसके परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकालाऔर फिर मौर्य मंदिर पर इकट्ठे होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। कैंडल मार्च में ज्यादातर लोग मास्क लगाए थे लेकिन भीड़ इतनी थी कि आपसी दूरी का कहीं नामोनिशान नजर नहीं आया। सचिन की मां उषा देवी और भाई कपिल के साथ ओमप्रकाश, राजेश मौर्या, मिंटू सिंह, कौशल आदि भी इस मार्च में मौजूद रहे।