भाजपा कार्यालय पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को दी गई श्रद्धांजलि
राष्ट्र निर्माण में स्व. जेटली और कल्याण सिंह के योगदान को सदा याद किया जाएगा : मेयर
बरेली : पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की पुण्यतिथि और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर भारतीय जनता पार्टी के सिविल लाइंस स्थित कार्यालय में मंगलवार को एक शोकसभा का आयोजन किया गया।
इस मौके पर मेयर सहित अन्य नेताओं ने दिवंगत आत्माओं को नमन कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए. शोक सभा को संबोधित करते हुए मेयर डा. उमेश गौतम ने कहा कि दिवंगत नेताओं ने राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाई थी. राष्ट्र के निर्माण में उनके अभूतपूर्व योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।
उनका जाना देश और समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है. वे एक ऐसे व्यक्तित्व और बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता है. उनके व्यक्तित्व, ज्ञान और समझ को हर कोई याद करता है. उन्होंने देश के विकास के लिए लगातार काम किया. इस मौके पर भाजपा महानगर अध्यक्ष डा. केएम अरोड़ा , शहर विधायक डॉ अरुण कुमार, वरिष्ठ भाजपा नेता गुलशन आनंद एवं सभी पार्षद व कार्यकर्ता मौजूद रहे।