ट्रेन से कटने से दो की मौत !
अलग अलग घटनाओ में ट्रेन से टकराने से दो की मौत हो गई ! पुलिस ने दोनों शवो को पोस्टमार्टम को भेजा !
बरेली के थाना फतेहगंज पश्चमी के मोहल्ला सराय वार्ड नम्बर 15 की निवासी 25 वर्षीय अनिशा पत्नी जाबिर शादी 4 साल पहले हुई थी ! अनिशा के गर्भ में बच्चा की मौत हो गई थी उससे अनिशा डिप्रेशन में आ गई ! आज सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर घर से निकली, फतेहगंज पश्चमी स्टेशन के पास ट्रेन से टकरा गई ! अनिशा की घटना स्थल पर मौत हो गई ! वही दूसरी घटना फतेहगंज पूर्वी की है गांव रम्पुरा कमन निवासी 22 वर्षीय मुबारिक पुत्र इशाक अपने खेत पर गेहू काटे उसके बाद गांव में टेक्टर ट्राली को लेने को जा रहा था ! रेलवे लाइन को पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया ! मुबारिक की घटना स्थल पर मौत हो गई ! परिवार में कोहराम मच गया पुलिस ने दोनों शवो को बरेली पोस्टमार्टम को भेजा !