ट्रेन में की युवक की हत्या फिर चलती ट्रेन से फेंका
बरेली अगर आप ट्रेन से सफर कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि ट्रेन में सफर करना जानलेवा साबित हो सकता है बरेली में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां ट्रेन में हत्या कर एक युवक को फेंक दिया गया पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
रेलवे ट्रैक के किनारे पड़े इस युवक की हत्या कर चलती ट्रेन से फेका गया है। युवक के दोनों हाथ पीछे से बंधे हुए है और शरीर पर चोटों के निशान है। उसके शरीर से खून बह रहा है। फतेहगंज पश्चिमी इलाके में रेलवे ट्रैक के किनारे युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कम्प मच गया। पुलिस अब उस समय निकली सभी ट्रेनों की डिटेल निकाल रही है। युवक की अभी तक शिनाख्त नही हो सकी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।