ट्रेन की टक्कर से छात्र की मौत !
बरेली के थाना भोजीपुरा के गांव मंडा निवासी बबलू का पुत्र सुनील कुमार घर से निकला था ! गांव से कुछ दूरी पर दमोरा गांव है उसके पास रेलवे लाइन पार कर रहा था !
उसी समय ट्रेन आ गई ! सुनील ने ट्रेन को देखा नही और ट्रेन की चपेट में आ गया ! सुनील की घटना स्थल पर मौत हो गई ! पुलिस ने परिजनों को फोन से सूचना दी ! सूचना मिलते है परिवार में कोहराम मच गया ! सुनील कक्षा 10 का छात्र था ! पुलिस ने शव का पंचनामा भरके पोस्टमार्टम को भेजा !